क़तरा अगर समंदर को शर्मसार करे,
समंदर कौन सा रुख अख्तियार करे?
जब समंदर दरिया का कारोबार करे,
क़तरा क्यूँकर समंदर का ऐतबार करे?
जब समंदर दरिया से कारोबार करे,
कोई क़तरा कहाँ जा के रोज़गार करे?
हरेक लम्हा जब नासमझ हाथों में हो,
सदी देखिये कैसी शक़्ल अख्तियार करे,
जिसे जाम का इल्म हो न पीने का शऊर,
मैक़दा आजकल ऐसों का इन्तज़ार करे...
-ऋतेश त्रिपाठी
२०.०७.२००८
कम्युनिटी हेल्थ में एक अद्भुत नाम डॉक्टर सुभाष
-
* किंग* जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से 1969 में MBBS करने के बाद डॉक्टर नरेश
त्रेहन अमरीका चले गए और उनके साथ पढ़े डॉक्टर सुभाष चन्द्र दुबे गुरुसहायगंज।
गुरसह...
7 years ago
1 comments:
September 11, 2008 at 2:08 PM
bhaiya ye bhi mast hai.....
Post a Comment