एक - दो लहरें उठीं हैं,हलचल की चर्चा क्या करें?




















हाट में सदियाँ बिकी हैं,पल की चर्चा क्या करें?
आज ये हालात हैं तो ,कल की चर्चा क्या करें?
 
अब टाट के पर्दे हमें तो कुछ ज़रा जमते नहीं,
पर तुम्हें  मंज़ूर हैं,मखमल की चर्चा क्या करें?
 
जब किवाड़ें बंद थीं तब खिड़कियाँ खुलने लगीं,
अब किवाड़ों पर पड़ी साँकल की चर्चा क्या करें?
 
सो रहा था एक अरसे से समंदर अब तलक,
एक - दो लहरें उठीं, हलचल की चर्चा क्या करें?

आसमां से हो गयी नफ़रत जला है यूँ चमन,
है नमी से दूर उस बादल की चर्चा क्या करें?

- ऋतेश त्रिपाठी
20.10.08

5 comments:

  pyar se pukar lo

October 21, 2008 at 5:32 PM

bahut khoob
man ko choo gai

  योगेन्द्र मौदगिल

October 21, 2008 at 10:01 PM

खूबसूरत गज़ल है
रितेश जी
बधाई

  Smart Indian

October 22, 2008 at 7:51 AM

अति सुंदर, रितेश जी!

  "अर्श"

October 26, 2008 at 12:13 PM

bahot sundar bhai sahab santh me diwali ki shubhkamnayen dher sari..

  योगेन्द्र मौदगिल

November 2, 2008 at 10:15 PM

कहां रह गये भाई १० दिन से ऊपर हो गये..?